26 नवंबर को धरना देंगे क्षेत्र पंचायत सदस्य

जौनपुर। क्षेत्र पंचायतों का भेदभाव मिटाकर क्षेत्र के विकास के लिए निधि निर्धारित करने . क्षेत्र पंचायतों के बजट की गई कटौती को समाप्त कर धन आवंटित करने तथा क्षेत्र पंचायतों को मानदेय निर्धारित सहित प्रशासन स्तर पर उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए जन शिकायतों के निस्तारण के क्रम में 26 नवंबर को संग के संयोजक युवा नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे यह जानकारी खुद अजीत सिंह ने दी। इससे पहले भी दूसरों के अधिकार के अधिकारों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले अजीत सिंह केराकत तहसील के चहेते बने हुए हैं इस बार उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के ऊपर हो रहे हनन के लिए आवाज उठाई है ।दिल्ली के जंतर मंतर मैदान से हुंकार भरेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एक ही गाँव से चुनकर आते हैं लेकिन पूर्ववर्ती राज्य एवं केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण दोनों की अधिकारों में से जमीन आसमान का अंतर है इससे अधिकार विहीन होने के कारण ना तो क्षेत्र पंचायत का विकास हो पा रहा है और न क्षेत्र पंचायत सदस्य की बात ग्राम स्तर पर तैनात लेखपाल व ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुनी जा रही है साथ ही शासन स्तर पर भी उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। अजीत सिंह ने कहा कि बहुत अफसोस होता है की जीत कर भी हार जैसा शोक मनाते हैं और पद पाकर भी अपने आप को ठगा जैसा महसूस करते हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य जो बड़े कास्ट की बात है।

Related

news 3230250800314689596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item