सड़क पार करते समय वृद्ध मौत
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_221.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के चैकिया नई बाजार में स्थित गोमती ग्रामीण बैंक के सामने से सड़क पार करते समय चैकिया नई बाजार निवासी चुट्टूर राम 70 वर्ष केराकत से जौनपुर की तरफ जा रही ऑटो से जोरदार धक्का लगने से रोड पर स्थित खंभे से जोरदार टक्कर लग जाने से चुट्टूर राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ऑटो चालक मौका देख फरार हो गया गुस्साए ग्रामीणों ने केराकत जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया सूचना पर पहुंची केराकत कोतवाली पुलिस ने चक्का जाम किए हुए नागरिकों को समझा बुझाकर पुलिस ने चक्का जाम समाप्त कराया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु के लिए भेज दिया।

