केराकत क्षेत्राधिकारी की कुर्सी महीनों से खाली
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_578.html
जौनपुर। केराकत तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी की कुर्सी कई महीनों से खाली चली आ रही है क्षेत्राधिकारी दिग्विजय सिंह के केराकत से जून में रिटायर होने के बाद अभी तक उनकी जगह कोई नहीं आया। क्षेत्राधिकारी केराकत का कार्यभार सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह संभाल रहे हैं। जबकि केराकत कोतवाली के अंतर्गत कई थाने आते हैं। जिसमें गौराबादशाहपुर, जलालपुर, चंदवक ,केराकत थाना इन सभी क्षेत्रों में हो रहे। अपराधों पर क्षेत्राधिकारी के पद खाली रहने से कैसे लगेगा अपराध पर अंकुश। जबकि यह क्षेत्र 3 जिलों से सटा हुआ है वाराणसी गाजीपुर आजमगढ़ जिससे क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घटने की संभावना प्रबल हो जाती है। इस पर ना तो किसी अधिकारी की नजर है ना ही शासन में बैठे महत्वपूर्ण पद पर प्रदेश के मुखिया को ही इसकी चिंता है।

