यातायात नियमों का पालन कर बचाया जा सकता है अमूल्य जीवन

  मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । आज देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का एक ही माध्यम है सुरक्षित यातायात के विषय में लाख लोगों को जागरूक करना । यातायात के जो नियम बनाए गए हैं यदि उनका ठीक ढंग से पालन किया जाए तो निश्चित ही आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है । उक्त बातें गुरुवार को अपरान्ह 2 बजे नगर के कटरा मोहल्ला स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता माह के तहत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मछली शहर अवधेश कुमार शुक्ल ने कही । श्री शुक्ल ने बच्चों से कहा कि यदि आप स्वयं जागरूक हो जाएं तो निश्चित ही आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाएं और उसमें होने वाले अमूल्य मानव जीवन के नुकसान को भी कम किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आप स्वयं आज के दिन यह शपथ ले कि हम स्वयं जब दोपहिया वाहन चलाएंगे तो हेलमेट अवश्य लगाएंगे साथ ही यातायात विभाग और पुलिस विभाग द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं हम उनका सदैव पालन करेंगे इतना ही नहीं हम अपने अभिभावकों को भी हेलमेट लगाने , सीट बेल्ट बांधने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करेंगे । विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने कहा बिना स्वयं के जागरूक हुए यातायात नियमों का पालन करना संभव नहीं है पुलिस तो एक अभिभावक के रूप में आपका मार्गदर्शन ही कर सकती है आपको जागरूक बनाने के लिए आपके जीवन की रक्षा के लिए कड़ाई करके चालान भले ही कर दिया जाए लेकिन बिना स्वयं के जागरूक हुए यह कार्य असंभव है । इसलिए इस अमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित चलें और लोगों से सुरक्षित चलने का आग्रह भी करें । इस अवसर पर स्कूल के हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषय पर एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई । जिसमें छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता चिह्न , संकेत के साथ सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए तमाम चित्र बनाए थे जिसे लोगों ने खूब सराहा अंत में स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त ने आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया और बच्चों से यह अपील किया कि वह लोगों द्वारा बताएं गए यातायात नियमों पर अमल करें और मानव जीवन को सुरक्षित रखें । कार्यक्रम का संचालन टी एन दिवेदी ने किया इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ दुबे , शिव चन्द्र तिवारी ,  अभिषेक तिवारी , सुभाष मिश्रा , राहुल सिंह , आदर्श तिवारी सहित स्कूल के बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 3047129367270457313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item