मनचलों का विरोध करना युवक पर पड़ा भारी

जलालपुर( जौनपुर )  छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों का विरोध करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर  वे लोग करीब आधा दर्जन की संख्या में इकट्ठा होकर युवक की जमकर पिटाई करने लगे।गम्भीर रुप से घायल युवक ने पुलिस को सूचना दी  मौके पर पहुंची पुलिस  बस ड्राइवर तथा कण्डक्टर को हिरासत मे लेकर  मनचलो की पहचान में जुट गई है।
 बताते हैं कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे अंकित सिंह निवासी वाराणसी अपने मौसी रंजना तथा मौसा जितेंद्र सिंह के साथ जौनपुर से बस में बैठकर वाराणसी जा रहे थे बस में  दो तीन छात्राएं भी  चढ़ गई और खड़ी होकर सफर कर रही थी कि  दो मनचले  छात्राओं को बार-बार पिछे से धक्का  दे रहे थे छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो वह लोग छात्राओं को उल्टा सीधा  बोलने लगे यह बात अंकित को भी बुरी लगी उसने भी मनचलों का जमकर विरोध किया मामला इतना बढ़ गया की हाथापाई तक पहुंच गई मनचलों ने फोन करके अपने कुछ और साथी को बुलाया जैसे ही बस जलालपुर चौराहे पर रुकी कि लगभग आधा दर्जन लोग अंकित को बस से बाहर खींचकर  उसकी जमकर पिटाई कर दिये।जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया।पुलिस मामले की जाच पड़ताल मे जुट गयी है।

Related

news 8650692879877516720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item