नियम की धज्जियां उड़ाकर चला रहे बाइक

 जौनपुर । नियम ताख पर रख किशोर गाडी चला रहे है, जिनके पास न ड्राईविग लाइसेन्स न गाड़ी का कागजात है , एक बाइक पर छ किशोर सवार है उम्र सबकी बारह तेरह वर्षो के करीब ही होगी, ऐसे मे इनके जिम्मेदार कौन होगे  न गाडी चलाने का तजुर्बा और न ही किसी का डर भय ! यदि किसी चार चक्का वाहन से एक्सीडेन्ट हुआ तो परिणाम क्या होगा ? महराजगंज थाना के गद्दोपुर बाजार मे एक लाल रंग की बाईक पर छ किशोर सवार होकर राजाबाजार की तरफ जा रहे वही पचास मीटर की दूरी पर सडक पर ही काशी गोमती संयुत बैक गद्दोपुर मे दो पुलिस पहरे पर भी है  वही उसी रोड पर आगे चार किमी दूरी राजाबाजार मे हाल की पुलिस चैकी भी कायम है लेकिन इन किशोरो को जरा भी किसी का गम खौक नही है।

Related

news 2232122005537723754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item