एबुलेंस हुई अनियत्रित, बाल बाल बची लोगो की जान, देखिए लाईव वीडियों
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_552.html
जौनपुर। मरीजो की जान बचाने वाली एबुलेंस कार आज कई लोगो के मौत कारण बनते बनते बच गयी। एबुलेंस चलाना सीख रहे एक युवक की जरा सी चुक के चलते एबुलेंस अनियत्रित होकर एक युवक टक्कर मारते हुए निजी अस्पताल के बगल में खड़ी कई दो पहिया वाहनो को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने चालक और ड्राईविंग सीख रहे युवक की जमकर पिटाई कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक एबुलेंस चलाना सीख रहा था जैसे ही एबुलेंस रोडवेज तिराहे के पास बीआरपी इण्टर कालेज के सामने स्थित श्रध्दा अस्पताल के पास पहुंचा तो एबुलेंस अनियत्रित होकर सड़क से गुजर रहे एक युवक को टक्कर मारते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी कई बाइको को टक्कर मार दिया। ड्राईबर और एबुलेंस चलाना सीख युवक भागना चाह रहे थे इसी बीच मौके पर मौजूद लोगो ने दोनो की जमकर पिटाई करने के बाद वगैर पुलिस को सूचना दिये छोड़ दिया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक एबुलेंस चलाना सीख रहा था जैसे ही एबुलेंस रोडवेज तिराहे के पास बीआरपी इण्टर कालेज के सामने स्थित श्रध्दा अस्पताल के पास पहुंचा तो एबुलेंस अनियत्रित होकर सड़क से गुजर रहे एक युवक को टक्कर मारते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी कई बाइको को टक्कर मार दिया। ड्राईबर और एबुलेंस चलाना सीख युवक भागना चाह रहे थे इसी बीच मौके पर मौजूद लोगो ने दोनो की जमकर पिटाई करने के बाद वगैर पुलिस को सूचना दिये छोड़ दिया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
