इंदिरा जी का जन्म देश का नव निर्माण करने के लिए हुआ
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_541.html
जौनपुर। जिला काग्रेस कार्यालय पर इन्द्र भुवन सिंह की अध्यक्षता मे प्रियदर्शनी
इंदिरा गाँधी जी का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मिठाई खिलाकर मनाया गया। इस
अवसर पर कांग्रेसजनो को सम्बोधित करते हुये इन्द्र भुवन सिंह ने कहा की
इंदिरा जी का जन्म देश का नव निर्माण करने के लिए हुआ था। इंदिरा जी ने
अपने विचारो से देश व दुनिया को एक नयी दिशा दिया और सिंह ने कहा की इंदिरा
जी त्याग तपस्या बलिदान साहस की प्रतिमूर्ति थी । वह एक ऐसी महिला थी जो न
केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह
विलक्षण प्रभाव छोड़ गयी । इस अवसर पर नेयाज तहीर ने कहा की इंदिरा जी अपनी
प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए इतिहास मे हमेशा जानी जाती रहेंगी ।
इस अवसर पर देवानंद मिश्र अखिलेश श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला आजम जैदी
सत्यवीर सिंह सतीश सोनकर गौरव सिंह शनी अशरफ अली शिव मिश्र राकेश उपाध्याय
नेसार इलाही वीरेन्द्र सोनकर शैलेन्द्र सिंह सूरज सिंह सुभाष चन्द्र सत्य
प्रकाश आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सौरभ शुक्ला ने किया ।

