रेनू बैंकर को मण्डल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_341.html
जौनपुर।
जेसीआई इण्डिया मण्डल तीन का दो दिवसीय सबसे बड़ा कार्यक्रम जोन कॉन 17, 18
नवम्बर को वाराणसी के सूर्या होटल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
हुआ इस अवसर पर मण्डल के सभी अध्यायों को उनके कार्यो के अनुसार सम्मानित व
पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जेसीआई जौनपुर क्लासिक को भी विभिन्न
कार्यो हेतु कुल 12 अवार्ड व रिकगनिशन प्राप्त हुये। संस्था के चेयरपर्सन
रेनू बैंकर को समाज हित में कोतवाली चौराहे पर महिला शौचालय के निर्माण
हेतु जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद अध्यक्षा को मांग पत्र देने बर्न
इंजर्ड को महिला को जीविकोपार्जन हेतु जिलाधिकारी के हाथों सिलाई मशीन
प्रदान करवाने हेतु व अनेको समाजिक व संस्था हित में वर्षपर्यन्त किये गये
कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये जेसीआई इण्डिया द्वारा प्रदत्त पूरे मण्डल की
सर्वश्रेष्ठ जेसीरेट के विनर अवार्ड से मण्डलाध्यक्ष नितिन कौशिक द्वारा
सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त फोटो डिस्पले का विनर अवार्ड भी जेसीआई
क्लासिक को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था से 25 जेसी व जेसीरेट
सदस्यों ने सहभागिता किया। जोनकॉन के भव्य मंच पर संस्था के सदस्यों द्वारा
शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर मण्डल डायरेक्टर विशाल गुप्ता,
विष्णु सहाय एडवोकेट, सुजीत अग्रहरी, अजय गुप्ता, राजीव साहू, अभिताष
गुप्ता, रवि शर्मा, संजीव साहू, अमित पाण्डेय, श्याम जी सेठ, आशीष गुप्ता,
मनोज शर्मा, राकेश साहू, राकेश किशोर श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरी, प्रदीप
सेठ, संस्था चेयरपर्सन रेनू बैंकर, विभा गुप्ता, राजेन्द्र सेठ, यश बैंकर,
शालिनी सेठ, मधुरानी, रिचा गुप्ता, संगीता सेठ, कुमारी सौम्या, हर्षित,
श्रेयस इत्यादी लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

