दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2018) में रविवार को नेहरू बालोद्यान इंटर मीडिएट कालेज कन्हईपुर में एक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित सॉल्वर आंतरिक दस्ते की सतर्कता से धर लिया गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।
उक्त परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पंजीकृत शाहगंज के जौकाबाद निवासी पंकज कुमार के स्थान पर अजय कुमार नामक सॉल्वर गेट पर की जा रही चे¨कग से चूक के कारण बच गया। परीक्षा कक्ष में फोटो मिलान के समय कक्ष निरीक्षक और आंतरिक सचल दस्त ने उसे पकड़ लिया। उसे केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य संजय कुमार ¨सह के पास ले गए। केंद्र व्यवस्थापक ने तुरंत लाइन बाजार थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित अजय कुमार का चालान कर दिया गया।

Related

news 7682405262157697862

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item