हे राम जाम ही जाम, कराहते रहे परीक्षार्थी व यात्री,देखिये वीडियों में जाम का नजारा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_656.html
जौनपुर। रविवार को टीईटी परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में लगभग 52 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। अचानक उमड़ी छात्र-छात्राओ की भीड़ से रविवार का दिन होने के बावजूद शहर से लेकर हाइवे तक जाम हो गया। हर तरफ जाम में फसकर परीक्षार्थी आम नागरिक कराहते रहे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018 )रविवार को दो पालियों मे सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा मे 52 हजार 182 परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 70 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। शहर के सभी इण्टर कालेज और डिग्री कालेज को सेन्टर बनाया गया है। सूबह से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओ का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद जब परीक्षार्थियों का हुजूम अचानक सड़को पर आ गया तो यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। पालिटेक्निक चैराहे से लेकर गौराबादशाहपुर तक बसो,ट्रको, चार पहिया वाहनो की कतारे लग गयी। शहर के सद्भावना पुल, चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा, किला रोड, अटाला मस्जिद, सुतहट्टी और रेलवे स्टेशन तक यात्री, परीक्षार्थी व आम जनता जाम में घंटो फंसी रही। जगह जगह पुलिस और ट्रैफिक पुलिस यातायात बहाल करने में जुटे रहे लेकिन भीड़ के आगे वे भी वेबश दिखाई पड़ रहे थे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018 )रविवार को दो पालियों मे सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा मे 52 हजार 182 परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 70 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। शहर के सभी इण्टर कालेज और डिग्री कालेज को सेन्टर बनाया गया है। सूबह से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओ का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद जब परीक्षार्थियों का हुजूम अचानक सड़को पर आ गया तो यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। पालिटेक्निक चैराहे से लेकर गौराबादशाहपुर तक बसो,ट्रको, चार पहिया वाहनो की कतारे लग गयी। शहर के सद्भावना पुल, चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा, किला रोड, अटाला मस्जिद, सुतहट्टी और रेलवे स्टेशन तक यात्री, परीक्षार्थी व आम जनता जाम में घंटो फंसी रही। जगह जगह पुलिस और ट्रैफिक पुलिस यातायात बहाल करने में जुटे रहे लेकिन भीड़ के आगे वे भी वेबश दिखाई पड़ रहे थे।
