कालेज प्रशासन की तानाशाही के चलते संस्थापक तिलकधारी सिंह के गांव समेत दर्जनों मोहल्लो के छात्र-छात्राओ को हो रही फजीहत

जौनपुर। टीडीपीजी कालेज प्रशासन सुरक्षा के नाम पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए दक्षिणी गेट पर ताला लगा दिया है। यह गेट बंद होने से कालेज के संस्थापक तिलकधारी सिंह के गांव कुद्दुपुर से लेकर दर्जनों गांवो से कालेज, कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ समेत आम नागरिको को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कई छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर गेट पर चढ़कर इस पार से उस पार हो रही है। कालेज प्रशासन के इस रवैये से इस रास्ते से सफर करने वालो लोगो में खासा गुस्सा है।
टीडी कालेज के संस्थापक ठा0 तिलकधारी सिंह ने कालेज में पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ और शिक्षको की सुविधा के लिए दो विशाल गेट का निमार्ण कराया था। एक गेट उत्तर तरफ दूसरा गेट दक्षिणी छोर पर। इसी गेट से तिलकधारी सिंह भी अपने गांव कुद्दुपुर से आते जाते थे। हाल ही छात्र संघ चुनाव के समय कालेज के प्राचार्य के आवास पर पहले बमबाजी हुई उसके बाद गोलियों की बौछार हुई। इसी को ढ़ाल बनाते हुए कालेज प्रशासन ने दक्षिणी गेट को लाक कर दिया है। इस गेट को बंद होने से कुद्दुपुर, इस्मैइला, शिवापार , भूपतिपट्टी, वाजिदपुर, चांदमारी, परमानतपुर, पालिटेक्निक, नईगंज, अहमद खा मण्डी, सिटी स्टेशन समेत दर्जनो मोहल्लो, गांवो से टीडी कालेज व आसपास के स्कूलो और कोचिंग संस्थानो पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ को करीब सवा किलोमीटर दूरी अधिक तय करके अनुपम कालोनी से गुजर कर यात्रा तय करनी पड़ रही है। अक्सर देखने को मिलता है कि जल्दबाजी के चलते छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर बंद गेट को फद रही है। आज ऐसा ही नजारा दिखा टीईटी परीक्षा में। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं गेट को पार करती दिखाई पड़ी। गेट बंद होने इसे इन गांवो की आम जनता को चक्कर काटकर कोर्ट कचेहरी जाना पड़ रहा है।
वाजिदपुर निवासी राजेश सिंह एडवोकेट, भूपतपट्टी गांव के युवक आदित्य सिंह, लाइनबाजार निवासी पंकज सोनकर समेत दर्जनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह गेट बंद होने से जहां दिन में छात्र-छात्राओ को चक्कर काटकर स्कूल आना पड़ रहा है वही हम लोगो को मार्केट ,रोडवेज समेत अन्य स्थानो पर आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो कहना है कि रात में रोडवेज पर बस उतरने वाले इस इलाके के यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related

news 6294474711048940801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item