सर्व धर्म मंच ने सदभावना का इतिहास रचा

जौनपुर। सेन्ट्रल सीरत कमेटी जौनपुर के जेरे तमाम पहली रबीउल अव्वल से 12 रबीउल अव्वल तक होने वाले जलस ए सीरतुन्न नबी के क्रम में कल 9 रबीउल अव्वल को शाम कोतवाली चौराहा जौनपुर पर एक ऐतिहासिक आयोजन जलसा मोहसिने इंसानियत व नातिया मुशायरा सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व धर्म सम्भाव की झलक दिखाई दी। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म गुरूओं एवं धार्मिक व सामाजिक संस्थाए एक मंच पर दिखाई दी और सभी ने मोहसिने इंसानियत हजरत मोहम्मद के आर्दशों पर चलकर अमन चैन हासिल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सिंह उद्योग पति मुम्बई ने कहा कि हम एक ही ईश्वर अल्लाह की संतान है, हिन्दू और मुसलमान से पहले हम इंसान है। हमें अपने राम और मोहम्मद स.अ.व. के बताये रास्ते पर चलकर सुख शांति प्राप्त करना चाहिए हमे कष्ट तब आता है जब हम राह से भटक जाते है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इन्द्रभान सिंह इन्दू ने कहा कि हमारा जौनपुर उन सारी बातों से दूर है जिसमें हम सम्प्रदायिक सदभाव को छोड़ देते है हम सदैव जौनपुरवासी आपस में मिलकर रहते आये है और आगे भी रहेगें चाहे देश व प्रदेश में कैसा भी माहौल हो। मौलाना सब्दर हुसैन जैदी ने अपने धार्मिक उदबोधन में कहा कि हमे मोहम्मद स.अ.व. की सीरत पर चलकर ही जन्नत हासिल हो सकती है। पं अवधेश चतुर्वेदी ने कहा कि हम आदमो हव्वा की औलाद है इंसान है ये अलग बात है कि हम हिन्दू और मुसलमान है। संस्थापक अध्यक्ष असलम शेरखान ने कहा कि ये आयोजन जौनपुर की सदभावना को कायम रखने में एक मजबूत कड़ी साबित होगा और हम अपने भाईचारे के लिए सदैव ऐसा प्रयास करता रहूंगा। सरदार मन मोहन सिंह ने कहा गुरू नानक जी का भी यही संदेश है की हम सभी धर्म भाई आपस में मिलजुलकर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि सेन्ट्रल सीरत कमेटी जौनपुर का यह आयोजन हम हर साल करते रहेगें और इंसानियत का पैगाम देते रहेगे। इस अवसर पर इस्तेकबाल कुरैशी, डा. पी.सी. विश्वकर्मा, डा. कमर अब्बास, हजरत मौलाना क्यामुद्दीन, हजरत मौलाना ताजुल इस्लाम, निखलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, ने अपने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित जनो में प्रमुख रूप से मोती यादव, मनीश देव, इरसाद मंसूरी, साजिद अलीम, अरसद कुरैशी, संजय जडवानी, नवीन सिंह बसगोती, समीर असलम खां, साजीद अनवर, माजीद अनवर, जफर मसूद, शकील मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शानदार नातिया मुशायरा सम्पन्न हुआ जो 4 बजे सुबह तक चलता रहा जिसमें मसहूर शायर अफजल इलाहाबादी, तसनीम रजा टाण्डवी, दानिश प्रतापगढी, रामिश दिलावरपुरी, हाजी अहमद निसार, मौलाना नसिम रजा, डा. पी. सी. विश्वकर्मा, अकरम जौनपुरी, मोनिस जौनपुरी आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव व हनीफ जौनपुरी ने किया।

Related

news 1897676459386711692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item