सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर चौरवा गांव के पास वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बेडकरनगर भादी मोहल्ला निवासी लाला पुत्र बाबू जो सोनू साहू के यहां नौकरी करता है, बीती शाम शाहगंज से पड़ोसी मित्र राजन पुत्र श्रीपति को साथ लेकर मोटरसाइकिल से क्षेत्र में तगादा करने निकला था। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर खानपुर चौरवा गांव के पास वाहन की चपेट में आने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमें राजन 19 वर्ष के सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया। परिजन गम्भीर रूप से घायल लाला पुत्र बाबू को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था। उधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। थाने पर पहुंचकरपरिजनों ने राजन की मौत को सड़क दुर्घटना न मानते हुये घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। परिजनों का कहना है कि राजन लाला के साथ जाने के लिये तैयार नहीं था। वह उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुये मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Related

news 7821908336061527514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item