बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के आवास पर बीती रात बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया तथा कमरे में सो रहे सचिन यादव पर चाकू से  वार करके जख्मी कर दिया। उसकी चीख सुनकर बरामदे में सो रही उसकी मां भानुमती जागी तो बदमाशों ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया। इसी बीच घर के अंदर सो रहे अन्य सदस्य की नींद खुल गयी जो ईंट-पत्थर लेकर बदमाशों को दौड़ाये तो वे भाग निकले। परिजन आनन-फानन में घायल को पुरूष चिकित्सालय शाहगंज ले गये जहां डाक्टरों ने स्थिति गम्भीर देखकर बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिये। बताया जा रहा है कि बीते 14 नवम्बर को बाल संरचना संस्थान लालापुर में स्कूल का वार्षिकोत्सव था जहां लालापुर पठनयिया व रूधौली के बच्चों से आपस में कहासुनी हो गयी थी। उसी को लेकर रूधौली बाजार में स्थित दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो सभी निकल लिये थे। पुलिस उस दिन मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। पीड़ित का आरोप है कि उसी घटना को लेकर उक्त लोग अपने समुदाय के लोगों को साथ लेकर उपरोक्त बुलाकर घटना को अंजाम दिये। इस मामले में पुलिस अनिल यादव की तहरीर पर धारा 147, 452, 323, 325, 504, 506 के तहत 3 नामजद समेत 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरप्तारी के लिये दबिश दे रही है।
व्यापार मण्डल ने दी आन्दोलन की चेतावनी 
जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के सुइथाकला व्यापार मण्डल ने घटना पर रोष प्रकट करते हुये सरपतहां पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। अध्यक्ष संतोष यादव ने व्यापारियों की बैठक करके पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि अविलम्ब आरोपियों को गिरफ्तारी नही होगी तो वह आदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में बब्बू जयसवाल, राम जियावन, अखिल गुप्ता, काशीनाथ, मेंही लाल जायसवाल, अशोक जायसवाल, मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6036881090397416509

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item