मनमानी से मैरिज हाल में लोग असुरक्षित
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_720.html
जौनपुर। शहर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मैरिज लॉन, गेस्ट हाउस ,मैरेज हॉल जहां पर आने जाने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार का सुरक्षा व्यवस्था नहीं होता है और ना ही इनके पास एनओसी होता है। यदि मैरेज लान मे लोगों के प्रवेश करने का मानक दो सौ हो तो इनमे गैर मानक तरीके से पांच सौ से हजार लोगों की इंट्री की जाती है। हालत यह है कि यहां ना सीसीटीवी कैमरे लगें होते है, ना आपातकालीन स्थिति में एक्जिट गेट लगा होता है। कह सकते है कि सुचारू रूप से कानून व्यवस्था को ताख पर रखकर चलाए जा रहें अधिकतर गेस्ट हाउस, मैरेज लाॅन , ,लाज में ना तो सीसीटीवी कैमरे लगें होते हैं। ना तो इनके पास फायर यंत्र होते हैं। जो आगे चलकर शासन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकते है। इनमे इंट्री गेट तो होता लेकिन आपातकालीन स्थिति में एक्जिट गेट नही होता है। इस समय वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है यदि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती हैं तो लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना कठिन साबित होगा। जिसके कारण भारी जान माल का नुकसान भी हो सकता है। ज्ञात हो कि प्रशासन भी इसपर आंख बन्द किये हुए है । किसी प्रकार की कोई कार्यवाही इनके उपर नही की जा रही है।

