बेटियां जितनी साक्षर होंगी उतना ही देश व गांव का विकास होगा : दिलीप खुटिया
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_754.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । किसी देश की
तरक्की का आधार शिक्षित बालिकाएं होती है क्योकि शिक्षित बालिकाएं दो घरो
को सजाती है । उक्त बाते मंगलवार को सतहरिया स्थित पंचशील शिक्षण संस्थान
जूनियर हाई स्कूल में अंजलि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छात्राओ के
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि तारा टी एम सरिया फैक्ट्री के प्रबंधक दिलीप
खुटिया ने उपस्थित जनों को मुख्य अतिथि पड़ से संबोधित करते हुए कहा ।
श्री दिलीप खुटिया ने कहा कि आज हमारी बेटियां शिक्षा के साथ - साथ अन्य
क्षेत्रों व सरकारी नौकरियो में कार्य कर रही है । शिक्षित बालिकाएं ही देश
की उन्नति में सहायक होंगी । अब क्षेत्र के सभी विद्यालयो में बालिकाएं
शिक्षा ग्रहण कर रही है । शहर के साथ गांव की बालिकाएं भी शिक्षा के
क्षेत्र में आगे है । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ । मुख्य
अतिथि ने पंच शील संस्थान जूनियर हाई स्कूल में अच्छे अंक पाने वाली 21
छात्राओ सविता यादव ,बबिता यादव ,गायत्री प्रजापति ,आरती यादव रितुयदव
,कोमल यादव पियंका यादव ,नीतू बिंद, रीता यादव ,श्रद्धा गुप्ता ,नीलम यादव
,शिल्पा यादव ,पूजा बिंद, सुमन,शुषमा प्रजापति शैलजा सरोज ख़ुशी गौतम सहित
दो दर्जन से अधिक छात्राओ को सायकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामबली यादव व संचालक राजेश यादव ने
किया । अंजलि फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सभी अतिथियों के
प्रति आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर होली चाइल्ड कॉलेज की प्रिंसिपल सुधा
त्रिपाठी ,प्रदीप यादव ,लालता प्रसाद मौर्य राकेश मिश्र , पिंटू सिंह सहित
सैकड़ो अभिभावक व छात्राए उपस्थित रहे ।

