देश को स्थापित करने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान रहाः डा. आरएस पटेल
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_810.html
जौनपुर।
अखण्ड भारत के शिल्पीकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय एकता के
सुत्रधार, किसानों के नेता, भारत रत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के
विचारधाराओं को लेकर सरदार सेना संगठन पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में
पटेल जी की जयन्ती मना रहे हैं। इसी क्रम में जनपद इकाई के बैनर तले
भूवालापट्टी गांव में सरदार पटेल जयन्ती समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष
अरविन्द पटेल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय
अध्यक्ष डा. आरएस पटेल रहे जिन्होंने सर्वप्रथम डा. पटेल के चित्र पर
माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत देश को
स्थापित करने के लिये कई महापुरूषों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है,
उसमें सरदार पटेल द्वारा बहुत ही बड़ा योगदान रहा। सरदार पटेल ने खण्ड-खण्ड
भारत को अखण्ड भारत बनाने का काम किया है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि
प्रदेश महासचिव आरसी पटेल ने कहा कि फिर से देश को सोने की चिड़िया बनाने के
लिये सरदार पटेल की विचारधाराओं पर काम करने की आवश्यकता है, ताकि पुनः एक
बार फिर देश सोने की चिड़िया कहाने लगे और देशवासियों को स्वास्थ, शिक्षा
सहित उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसी क्रम में सुरेश वर्मा ने
सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला तो अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त
किया। इस अवसर पर सुधीर सिंह पटेल, नन्द लाल पटेल, छोटे लाल पटेल, राजकुमार
पटेल, दीपक यादव, राहुल यादव, संजय मौर्या, अमर बहादुर चौहान, छोटे लाल
यादव, दिनेश चौहान, महेन्द्र विश्वकर्मा, सूरज शर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा,
शाह आलम अन्सारी, लालजी, पप्पू पटेल, अनिल, विपिन, राजकुमार मौर्या, राहुल
मौर्या, अजय पटेल, प्रेम बहादुर पटेल, नरसिंह गौतम, विरेन्द्र गौतम,
देवेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल, जंग बहादुर पटेल, रविन्द्र पाल, राजेश पाल,
वीर बहादुर यादव, शशि कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बृजेश
पटेल को नगर अध्यक्ष व डा. रजनीश पटेल को सिरकोनी ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बाबू राम पटेल व संचालन शत्रुघ्न
पटेल ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने समस्त आगंतुकों के
प्रति आभार व्यक्त किया।

