मोदी जी के एतिहासिक कार्यो से विपक्ष में बौखलाहटः हैदर अब्बास
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_847.html
जौनपुर।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पहली कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को
पालिटेक्निक चौराहा स्थित मिटिंग हाल में सम्पन्न हुयी बैठक में मुख्य
अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद ने कहा कि 2019 अब दुर नहीं है ऐसे
में अल्पसंख्य मोर्चे की पूरी टीम प्रत्येक जिले में जुट गई है एक बार पुनः
केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प हम सब
ले चुके है बीते साढ़े चार वर्षो में केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है वो
एक इतिहास बन चुका है ऐसे में पूरा विपक्ष बौखला गया है और सब मोदी जी को
घेरने में जुटे है पर वह शायद नहीं जनते कि जनता सब जानती है और उनके
छलावें में नहीं आने वाली उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में खास तौर पर
मुसलमानों को डराया जाता है कि भाजपा उनकी दुस्मन है जबकि हकिकत यह है कि
अन्य पार्टीयों ने वोट बैंक के खातिर मुसलमानों का वोट लेकर शोषण किया जबकि
भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। विशिष्ठ अतिथि काशी प्रान्त
के क्षेत्रिय मंत्री अल्पसंख्यक प्रभारी रामहित निषाद ने कहा कि केन्द्र की
मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार दोनों ने मिलकर जनता के लिए जो काम
किया है वो सभी लोग जानते है ऐसे में हम सब एक बार पुनः केन्द्र में मोदी
सरकार बनाने में अभी से जुट गये है जिसमें आपकी भूमिका भी महत्वपूर्ण
रहेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद साकिब ने करते हुये अपने 34
मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी करते हुये मिशन 2019 मे जुट जाने का आवाहन
किया। इस मौके पर मो. आसिम अली, मिर्जा हुमायू, मो. शहान अहमद, मो. इरशाद,
फैमी रिजवी, अजहर गुलाब, अफसर हुसैन, कमर अब्बास, अफरोज कमर, मो. रज़ा, अबुल
खान, मो. इशरत, मो. रियाजुद्दीन, मो. अली रिजवी, साबिर हुसैन सहित अन्य
लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री तहसीन हैदर नजमी ने किया।

