जेई से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई की धमकाकर  पैसा वसूलने के मामले में चंदवक थाने की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। यह मामला सामने आते ही पूरे इलाके में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता मिथिलेश कुमार डोभी ब्लाक में तैनात है। उन्होने थानाध्यक्ष चंदवक को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि हिसामपुर गांव के निवासी सत्याचंल सिंह रवि द्वारा मुझसे व्यक्तिगत मिलकर और फोन पर धमकी देकर पैसा वसूल रहे है। एक बार दबाव बनाकर 17 हजार रूपये लिया। उसके बाद कई दो दो हजार रूपये वसूल किया। वे महीना में तय कीमत की मांग कर रहे है। 25 अक्टुबर को उन्होने मोबाईल फोन पर शताब्दी टेªन का टिकट करवाने का दबाव बनाया गया। मेरे द्वारा विरोध करने पर ब्लाक मुख्यालय पर आकर मुझे जान से मारने की धमकी दिया तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। साथ ही मेरे कार्यो की जांच कराकर मुझे बरबाद करने की धमकी भी दिया। जिसके कारण मै और मेरा परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है। ऐसी परिस्थित में मै अपनी ड्यूटी नही कर पा रहा हूं। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर लेने के बाद धारा 384 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Related

news 4023071930228308782

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item