राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभायें स्वयंसेवकः डा. विजय बहादुर

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के संचालक डा.विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सभी स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण व समाज के प्रति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें। स्वयंसेवक समाज की एक धुरी है। साथ ही स्वयंसेवक अपनी सामाजिक दायत्व को समझते हुये समाज में जागरूकता फैलाने का काम करें। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के आस-पास की सफाई करके आम जनमानस को संदेश दिया कि अपने आस-पास सफाई रखें जिससे रोगों से बचाव हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. नीतू सिंह, डा. संजय सिंह, डा. मधुबाला मिश्र, डा. इन्दुमती यादव, डा. सुधाकर सिंह, डा. लालचन्द्र मौर्य, डा. महेश मौर्य, डा. सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. सीमा सिंह व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. आनन्द सिंह ने किया।

Related

news 6507392385047251693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item