स्कार्पियो ने विद्युत पोल में मारी टक्कर
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_904.html
जौनपुर । रविवार की देर रात नगर के हरईपुर
दीवानी कचहरी रोड पर अनियत्रित स्कार्पियो गाड़ी ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूटकर स्कार्पियो पर गिर पड़ा । दूसरे खम्भे का
बाक्स टूटकर लटक गया । इस हादसे में कोई जन हानि तो नहीं हुए लेकिन गाडी का अगला हिस्सा पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना पर पहुंची थाना लाइन
बाजार पुलिस चालक को थाने ले गयी ।

