उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्य ने की महिला जनसुनवाई

  जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद नामित मा. आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की।
महिला जनसुनवाई के दौरान कुल आठ प्रकरण प्राप्त हुए। जिसपर मा0 सदस्य ने थानाध्यक्ष महिला थाना तारावती यादव को शिकायती प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना से रिपोर्ट मॉग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा महिला उत्पीड़न जैसे प्रकरण को गम्भीरता लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। सदस्य ने बताया कि महिला उत्पीड़न हेतु हेल्पलाइन नम्बर 108 एवं वाट्सआप नम्बर 6306511708 पर पीडि़त महिला सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.00 से 05.00 बजे तक अपना एक आई0डी0 कार्ड की फोटो भेजकर शिकायत दर्ज करा सकती है जिस पर महिला को त्वरित न्याय दिलाया जायेगा। 
इस अवसर पर मा. सदस्य ने कहा कि अगली बैठक में सम्बन्धित सभी अधिकारी एक माह की प्रगति रिपोर्ट के साथ आयेगे।  
  इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट एस0एन0 मिश्रा, डिप्टी एसपी विनय कुमार द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सत्यनारायन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 5411870173051867846

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item