मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का श्रृंगार व भण्डारा 22 को
https://www.shirazehind.com/2018/12/22_20.html
जौनपुर।
घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार (बाल रूप हनुमान जी) का भव्य
श्रृंगार 22 दिसम्बर दिन शनिवार को सुनिश्चित है जहां भजन, हवन के साथ
विशाल भण्डारे का आयोजन भी होगा। नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत उत्सव वाटिका
में आयोजित यह आयोजन परमपूज्य श्री गोण्डा महाराज के सानिध्य में उक्त
तिथि को प्रातः 9 बजे से देर रात तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये
आयोजन समिति ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मंे
पहुंचने की अपील किया है।