गणतंत्र दिवस परेड के चयन प्रक्रिया पर छात्र-छात्राओं ने खड़े किये सवाल

जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज के छात्र सुमित सिंह, रोशनी जायसवाल, मोहम्मद तालिब, दीपक मौर्या, प्रतीक्षा यादव ने दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में स्वयंसेवकों के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। इन छात्र—छात्राओं का कहना है कि वे मध्यक्षेत्र उत्तरप्रदेश के स्वयंसेवक प्रतीक मिश्रा के साथ हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शुरूआत की है क्योंकि हम लोग भी मध्यक्षेत्र के स्वयंसेवक हैं। हम लोगों ने भी पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर परेड में भाग लिया था और वहां पर हुए गलत चयन प्रक्रिया का प्रत्यक्ष गवाह भी हैं। हमारी चयन प्रक्रिया पूर्णतया असंगत और अनैतिक थी। दिल्ली परेड के लिए जिन स्वयंसेवको का चयन हुआ है उनका चयन अनैतिक और अनुचित है। हमारे द्वारा किये गये प्रदर्शन के अंक हमें नहीं बताये गए और चयन कर लिया गया। जब दिल्ली की लिस्ट आयी उसमें भी बहुत सी गडबड़ी हुई। हमारे पास कोई औपचारिक और कानूनी लिस्ट ही नहीं है। हमें प्राप्त हुई एक पीडीएफ के माध्यम से क्या सिर्फ इतना बड़ा निर्णय भेजना सही है क्योंकि पीडीएफ में छेड़छाड़ आसानी से की जा सकती है और हमें भारत सरकार का कोई संवैधानिक पत्र या लिस्ट प्राप्त नहीं हुआ। इतनी बड़े स्तर का चयन क्या एक पीडीएफ के माध्यम से प्रदर्शित करना उचित है जिसमें हर वर्ष छेड़छाड़ की जा रही है। 
हम लोग इस चयन प्रक्रिया से पूर्णतया असंतुष्ट हूँ और भारत सरकार से मांग करते हैं कि हम लोगों के साथ न्याय करें।

Related

news 6227887383169183381

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item