डबल मर्डर का 48 घंटे में पर्दाफाश हो जाने की संभावना

 जौनपुर।  हिस्ट्रीशीटर और उसके मित्र की हत्या पूर्व नियोजित ढंग से कराई गई। आरंभिक तहकीकात में पुलिस के शक् की सुई रिश्तेदारों की तरफ घूम गई है। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने जिसे आरोपित के तौर पर नामजद किया है, वह पुलिस की नजर में अब तक निर्दोष है। अगले 48 घंटे में पर्दाफाश हो जाने की संभावना है।
सवाल उठता है कि हमलावर आखिर कैसे जान गए कि राम करन और दिलीप किस बिस्तर पर हैं। कातिलों ने रजाई हटा कर राम करन के माथे जबकि दिलीप के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी। इससे साफ जाहिर होता है कि हमलावरों को पता था कि दोनों कहां और किस तरफ सिर कर सोए हैं। हमलावरों ने नन्हें पाल को भागने का मौका क्यों दिया। यदि नन्हें पाल मौका पाकर कुछ दूर भागने में सफल हो गया तो उसने शोर मचाकर लोगों को जगाने व हमलावरों को पकड़ने का प्रयास क्यों नहीं किया।
लिस आरंभिक छानबीन में इसी नतीजे पर पहुंची है कि राम करन की हत्या का पूरा प्लान पहले से ही रचा गया था। योजना के मुताबिक ही उसे भोज में बुलाया गया था। उसके साथ आया उसका मित्र दिलीप भी साजिश का बिना वजह शिकार हो गया। राम करन की पत्नी उर्मिला की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय का कहना है कि नामजद आरोपित आरंभिक छानबीन गहन पूछताछ में निर्दोष प्रतीत हो रहा है। दोहरा हत्याकांड के जुड़ने वाले हर एंगल में तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Related

news 3208217708243612035

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item