पांच नामजद, 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सेना के जवान की पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने पाँच नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।  आरोप है कि उक्त गांव की जया पांडेय अपनी बेटी आराधना के साथ मजदूर लेकर अपने खेतों की छुट्टा पशुओं से रखवाली के लिए चारों तरफ सीमेन्ट के खम्भे व तार से घेर रही थी। उसी समय पड़ोस गांव दाउदपुर के शिवप्रकाश पांडेय दर्जनों लोगों के साथ आए और खेत के चारों तरफ गड़ा खम्भा उखाड़कर तोड़ दिया। विरोध करने पर माँ बेटी को मारने लगे। मारने पीटने में दोनों का कपड़ा फट गया। दोनों अपनी जान व इज्जत बचाकर घर में भागी लेकिन पीछे से सभी घर में घुसकर मारपीट करते हुए छेड़खनी की और सामान तोड़ दिया था। घटना की शिकायत करने थाने पर गयी मां बेटी को ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने डांटकर भगा दिया था। दोनों ने मामले को एसपी से बताया। उसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो दोनों ने मीडिया का सहारा लिया। खबर प्रकाशित प्रसारित होने के बाद पुलिस ने 5 नामजद शिवप्रकाश पाण्डेय, रामप्रकाश पांडेय, विकास, दीपक, रितेश व 50 अज्ञात के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है।

Related

news 6275848495271123945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item