नारी स्वालम्बन सम्मेलन 18 को
https://www.shirazehind.com/2018/12/18.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि नारी स्वालम्बन सम्मेलन तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज के मारकण्डेय सिंह सभागार में 18 दिसम्बर को 11 बजे से सम्पन्न होगा जिसमें नगर क्षेत्र की समस्त ऑगनबाडी कार्यकत्रियॉ, नगर एवं धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापिकाये, नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियॉ एवं नगर स्थित इण्टर कालेज की अध्यापिकाओं एवं महिला सामाख्या के कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।