सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_370.html
जौनपुर। जफराबाद थाने के सुल्तानपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह पल्सर सवार ट्रक से ओवर टेक करने के बाद जैसे ही बोलेरो को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे तभी बोलेरो में बैठे लोग दोहरा खाने के चक्कर मे चलती गाड़ी से दोहरा थूकने के दौरान बोलेरो के गेट से टकरा कर अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर चले गए जिसमें 24 वर्षीय दिलशाद अहमद व रवि सिंह निवासी रसूलपुर थाना जलालपुर बुरी तरह से घायल हो गये। जफराबाद थाने के पास सुलतापुर के समीप हुए हादसे के बाद ,मौके पर इस्पेक्टर जफराबाद पर्व कुमार सिंह मय फोर्स तत्काल पहुँचकर घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला हॉस्पिटल के लिए भेजा गया जहां दिलशाद अहमद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल रवि सिंह का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे को अंजाम देने बाद बोलेरो निकल गयी।