नये साल में स्ववित्तपोषित शिक्षकों के दिन बहुरेंगे : डॉ विजय तिवारी

 जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी का दावा है कि अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम वेतनमान संबंधी शासनादेश 2 जनवरी के पहले जारी कर दिया जाएगा। उक्त बातें शिक्षक संघ की आहूत बैठक में कही।  इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि स्व वित्त पोषित शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान 2013 में ही मिल जाना चाहिए था किंतु उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मिता  के चलते उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के 2013 के आदेश के बावजूद आज भी स्ववित्तपोषित शिक्षक यूजीसी का निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं प्राप्त कर सके।  अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत् शिक्षकों को  उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने 1 मार्च 2013 के आदेश के द्वारा सरकार को न्यूनतम वेतनमान दिए जाने का आदेश दिया था किंतु उत्तर प्रदेश सरकार उक्त आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में जाकर एसएलपी दायर कर दी थी, सर्वोच्च न्यायालय ने लखनऊ खंडपीठ के आदेश को सही मानते हुए सरकार की दलील को खारिज कर दिया था बावजूद इसके उत्तर प्रदेश सरकार इन शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान के आदेश को पूरा नहीं किया था जिसके विरुद्ध  उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में डॉ.सुरेश कुमार पाण्डेय द्वारा अवमाननावाद 405/ 2014 और माननीय उच्चन्यायालय इलाहाबाद में अवमाननावाद 26 04/ 2018 डॉ.नीरज श्रीवास्तव द्वारा दायर किया गया।
न्यायालय ने उच्चशिक्षा सचिव व उच्च शिक्षा निदेशक से पूछा है कि अभी तक 1मार्च 2013 के आदेश का अनुपालन न करने पर आपके विरुद्ध क्यों न अवमाननावाद की कार्यवाही शुरू की जाय। इस प्रकरण में सरकार को 2 जनवरी2019 को जबाब लगाना है।  महामंत्री अभय मालवीय जी ने शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि सरकार के पास अब कोई विकल्प नहीं है ,लिहाजा नये वर्ष में सभी शिक्षकों को कोषागार से न्यूनतम वेतनमान मिलना तय है।

Related

news 7391458008005167116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item