नहीं रहे नहीं रहे पत्रकारिता जगत के पुरोधा विनय कुमार

नहीं रहे नहीं रहे पत्रकारिता जगत के पुरोधा विनय कुमार  
  जौनपुर।  मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला सब्जी मण्डी निवासी पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत के पुरोधा पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता नहीं रहे । पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे विनय कुमार गुप्त ने 95 वर्ष की अवस्था मे प्रयागराज स्थित एक निजी चिकित्सालय में सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली । देर रात उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज से मुंगरा बादशाहपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया जहां मंगलवार को प्रातः से ही नगर एवं क्षेत्र से उनके शुभचिंतकों पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया । उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों कि अधिकांश शिक्षण संस्थाएं शोकसभा कर बन्द कर दी गयी । मंगलवार को प्रातः उनकी शवयात्रा उनके सब्जी मंडी स्थित आवास से प्रारम्भ होकर नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंची जिसकी स्थापना उनके पिता स्वर्गीय यमुना प्रसाद गुप्त ने किया था और विनय कुमार गुप्त जी भी हिंदू इंटर कॉलेज में लगभग 3 दशकों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देते हुए प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित कर अवकाश ग्रहण किया था । विद्यालय प्रांगण में शव यात्रा के पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ0 राम सिंगार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दिवंगत विनय कुमार गुप्त के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया । अन्त में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया । इसके पश्चात शव यात्रा प्रयागराज स्थित रसूलाबाद घाट ले जाई गयी जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पत्रकारों , शिक्षकों एवं संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया । विनय कुमार गुप्त के निधन पर स्थानीय पत्रकारों की एक शोक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें पत्रकार पत्रकारिता जगत के पुरोधा विनय कुमार गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय पत्रकारों ने कहा की लगभग पांच दशकों तक पत्रकारिता जगत की सेवा करने वाले विनय कुमार जी के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है ।   पत्रकार उनके निधन से अपना एक अग्रज खो दिए हैं जिसकी कमी सदा सबको खलेगी गोष्ठी में जेएन ओझा ,  दीपक शुक्ला , नानक चंद्र त्रिपाठी , फहीम अंसारी, मो 0 जफर खान सहित समस्त पत्रकार उपस्थित रहे ।

Related

news 3842618827517253199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item