किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_198.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के एक ग्राम में किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने गौरा बादशाहपुर थाने पर तहरीर दिया पर कोई कार्रवाई ना होने पर पुनः प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी केराकत को दिया। उक्त ग्राम निवासी नाबालिक लड़की को ग्राम का ही अखंड वनवासी नाम का युवक कहीं खाना बनवाने के नाम पर लेकर गया। सुनसान जगह देखकर जब लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंस कर और उसकी ओढ़नी से हाथ बांध दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तब लड़की ने जोरदार लात मार कर उसे घायल कर दिया इसके बाद वहां से चिल्लाते हुए भाग निकली तब तक स्कूल के लड़के आ जाने से अखंड वहां से दूसरी तरफ भाग निकला लड़की किसी तरह घर आकर अपने माता पिता को आपबीती सुनाई जिस पर पीड़ित का परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रहा है।