किराने की दुकान में एक लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_210.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अन्तर्गत बंजारेपुर ग्राम निवासी सलीम पुत्र रफीक की किराने व जनरल स्टोर की दुकान बंजारेपुर बाजार में स्थित है। जहां चोरों ने रात्रि में तत्तपरता दिखाते हुए 20 हजार नगद एवं लाख रुपये का माल पार करते हुए पुलिस को फिर एक चुनौती दे दी। सलीम रोज की भाँति अपनी दुकान बंद कर बाजार से 500 मीटर दूर अपने घर आ गया। सुबह टहल रहे ग्रामीणों ने उसको सूचना दी के तुम्हारा शटर चाड़ा गया है तो दुकान पर पहुंच देखा के दुकान का शटर चाड़ा गया था व दुकान के सोकेश का शीशा तोड़ लाख रुपये का मेकप व किराने का सामान गायब था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देदी थी। ज्ञात रहे कि केराकत कोतवाली का सरकी चैकी में सदैव चोरों छिनैतों का बोलबाला रहा है एक माह बाद फिर से इन दिनों चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहें है।