सशस्त्र बदमाशों ने दुकान में किया लूटपाट

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा बाजार में सशत्र बदमाशों ने सोमवार की अलसुबह मोबाइल फोन विक्रेता की दुकान में लूट पाट कर चम्पत हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि जौनपुर व आजमगढ़  सीमा पर स्थित सरकी चैकी क्षेत्र के  पेसारा बाजार में अजीत जायसवाल की मोबाइल फोन की दुकान है। दुकान के ऊपर ही अजीत जायसवाल रहते है । भोर में बोलेरो से 5 बदमाश बाजार में पहुंचे और अगलबगल की दुकानों व मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर दी।उसके बाद दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और दीवार पर टँगी टीवी उठाकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। और गल्ले में रखा 6 हजार रुपये नकद सहित 3 महंगी मोबाइल फोन और 1 म्यूजिक सिस्टम उठा ले गए। आवाज सुनकर दुकानदार अजीत कुमार जायसवाल ने जब ऊपर से ही ललकारा तो बदमाशों ने असलहा तानकर शांत करा दिया। और आराम से सामान समेट कर भाग गए। अजीत ने 100 नम्बर  पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। इस  घटना के बाद से बाजार में दहशत है। ग्रामप्रधान  मनीष राय ने कहा कि इससे पहले गांव के दो विद्यालयों से भी कम्प्यूटर आदि सामान उठा ले गए थे आज तक कुछ पता नहीं चला। बाजारवासियों का मानना है कि पुलिस के नियमित गश्त न होने से अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है।

Related

news 2536490106431996136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item