पुलिस की जीप खाई में पलटी, शराब के नशे में था सिपाही
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_229.html
जौनपुर। पुलिस के वाहन से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह हादसा टला है लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चैकियां सब्जी मण्डी के पास। बताया जा रहा है कि आज दोपहर पुलिस की एक जीप कुत्तुपुर तरफ से तेजगति से आ रही थी वह रेलवे क्रांसिंग के पास एक कार को टक्कर मारते हुए खाई में चली गयी। इस हादसे में जीप सवार सिपाही समेत किसी को गम्भीर चोटे नही आयी। जीप पलटने से वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गये आनन फानन लोग जीप के पास पहुंचे तो पुलिस नशे में धुत पाया गया जिसके कारण लोगो का गुस्सा फूट पड़ा लोग सिपाही को डांटने फटकारने के साथ उसका वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सिपाही को अपने साथ ले गये और क्रेन द्वारा जीप को बाहर निकाला गया।