सर्वे भवन्तु सुखिनः के प्रबल पोषक थे वाजपेयीः हृदय प्रसाद

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सुशासन दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ने कहा कि श्री वाजपेयी उदारवादी, समता एवं समानता के समर्थक होने के साथ ही सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के प्रबल पोषक थे। युगपुरूष वाजपेयी को एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, साहित्यकार एवं पत्रकार के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि वाजपेयी जी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुये राजनीतिक स्वार्थों से हटकर दल के लिये नहीं, वरन् देश सेवा के संकल्प के रूप में राजनीति की। परिणामस्वरूप विपक्ष भी उनकी विचारधारा और कार्यशैली का सम्मान करता था। पूर्व प्राचार्य मोती लाल गुप्ता ने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान श्री वाजपेयी के विराट व्यक्तित्व व कृतित्व को आच्छादित करने वाले विविध कार्यक्रम में भाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ, निबंध आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अविनाश वर्मा ने किया। अन्त में डा. अवधेश मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. रमेश चन्द्र सिंह, डा. राजीव रंजन, अरविन्द सिंह, डा. पंकज सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. नीलमणि, डा. लालमणि, डा. संदीप सिंह, डा. अजीत यादव, बिन्द  प्रताप, अखिलेश सिंह, ध्रुव प्रसाद, पंकज, प्रीतेश, गंगा प्रसाद, राजेश, शिवमंगल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1924119278891681883

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item