उत्तर प्रदेश में बेटियों में असुरक्षा का माहौल बना : पंकज सोनकर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन आगरा की बेटी संजली को कुछ हैवानों द्वारा जिंदा जलाकर मारने के खिलाफ रहा। इस मौके पर श्री सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस घटना से बेटियों में असुरक्षा का माहौल बना दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे के साथ सत्ता में आयी सरकार बेटियों की सुरक्षा में विफल रही है। अन्त में कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमण्डल महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौंपा गया। साथ ही प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग के साथ पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी। इस अवसर पर देवेन्द्र मिश्रा, जिला महासचिव सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह , विकास तिवारी, छोटे लाल यादव, दयासागर राय, राकेश सिंह "डब्बू" ,मुफ्ती हाशिम मेंहदी, गौरव सिंह, सादिक सुल्तान, बिलाल नदीम, प्रवीण सिंह, आलोक सिंह, राकेश सिंह, अनिल सोनकर, अंकुल मौर्य, शशांक सोनकर, निसार इलाही, बाबुल सिंह, राज बहादुर गौतम, मंगला सोनकर, अंकित सोनकर, सागर सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 409070174970821841

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item