अधिकारियो को नही है मुख्यमंत्री का खौफ !

जौनपुर। जिले के अधिकारियों पर योगी सरकार का कोई खौफ नही है। हालत यह है कि मुख्यमंत्री का जन सुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतो का कार्यालय में बैठकर अधिकारी आश्वास दे रहे है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिला पंचायत राज विभाग में।
दरअसल मड़ियाहूं विकास खण्ड के लोरिका गांव के निवासी संजय यादव ने अपने गांव के चकमार्ग पर खड़जां लगाने के लिए प्रधान से लेकर बीडीओ तक को अर्जी दिया इसके बाद भी खड़जां नही लगाया गया। संजय ने आन लाइन जनसुनवाई पोर्टल पर जुलाई माह में शिकायत दर्ज कराया। डीपीआरओ ने जल्द ही खड़जां लगावाने का आश्वासन देते हुए पोर्टल पर अपलोड कर दिया। चार माह बीत जाने के बाद संजय ने पुनः इसकी शिकायत आनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराया तो इस बाद उस शिकायत का निस्तारण डीपीआरओ ने बदलापुर विकास खण्ड के अहिरौली गांव के निवासी गंगाराम गौतम के नाम निस्तारित दिखाकर 17 दिसम्बर को फर्जी आख्या पोर्टल पर लगाकर निस्तारित कर दिया। इस तरह से जिले के आलाधिकारी मुख्यमंत्री के मंशा पर पानी फेरते हुए शिकायतकर्ताओ को निराश कर रहे है।

Related

news 21896485646987763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item