तकनीकी षिक्षा लागू किया जाय - भासपा

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक बैठक जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय सूर्या होटल चहारसू चैराहे पर हुई। बैइक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देष दिया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाष राजभर के आहावन पर प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों पर 24 दिसम्बर को धरना आयोजित किया गया है। यह धरना अनिष्चित कालीन चलेगा जब तक जब तक सरकार मांग को पूरा नहीं कर देती। उन्होने प्रमुख मांग के बारे में बताया कि दलित और पिछड़ा वर्ग का वर्गीकरण किया जाय, न्याय समिति का गठन और ष्षराब बन्दी किया जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चाहती है कि अधिकारी , नेता, विधायक, सांसद, व्यवसायी के बच्चे एक से पांच तक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य किया जाय तथा तकनीकी षिक्षा लागू किया जाय। अगर सरकार मांग पूरा नहीं करती तो पार्टी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी। इसकी जिम्मेदारी ष्षासन प्रषासन की होगी। संचालन जिला उपध्यक्ष हरीलाल राजभर ने किया। संत प्रसाद सिंह, पारसनाथ सेठ, मीडिया प्रभारी जय प्रकाष राजभर, ष्ष्याम बहादुर, अरूण पाण्डेय, मो0 तारीख, अच्छे लाल, मो0 अषरफ, मोती लाल, भारत गौतम, मनोज, चन्दन, जितेन्द्र, जय नारायण, लालू आदि मौजूद रहे।