सम्मानित की गयी बालिकायें

जौनपुर। बालिकाएं किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करनें की सबसे सशक्त माध्यम होती हैं और बचपन से ही बच्चों को योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके न केवल उनका शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को भी उच्चतम स्तर तक पहुँचाकर उनके भीतर सन्निहित शक्तियों का समुचित विकास किया जा सकता है। उक्त बातें मंडलीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की हुई जूनियर हाईस्कूल कबीरूद्दीनपुर धर्मापुर विद्यालय के बालिकाओं के सम्मान समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा नें कही है। जगमोहन इण्टरमीडिएट कालेज के प्रबन्धक विजय प्रताप के द्वारा सभी बालिकाओं को घड़ी और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मजाहिर आलम,ग्राम प्रधान संगीता यादव,अचल हरीमूर्ति,पद्माकर राय,आशा यादव, मुन्नालाल, गोमती, विजय कुमार और आनन्द सिंह सहित अभिभावकों की सहभागिता रही।