वाराणसी से निकल चुके हैं मुलायम सिहं, कुछ ही देर पहुँचेगे जौनपुर के आदमपुर
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_732.html

जौनपुर। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुलायम सिहं तकरीबन चार बजे तक आने कि संभावना बतायी जा रही हैं। लखनऊ से प्राइवेट हेलीकाप्टर से 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्टआए। फिर कार से पंडित शिव कुमार शास्त्री सुडिया बुलानाला के आवास पर तेंरही में शामिल होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट को निकल गए। बरसठी ब्लाक की पूर्व प्रमुख व विधायक पारसनाथ यादव की पत्नी हीरावती देवी की प्रतिमा का आदमपुर स्थित श्रीराम पीजी कालेज में अनावरण करने आ रहे हैं।