अतिक्रमण हटाने का किया विरोध

जौनपुर। जफराबाद कस्बे में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हुई। गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को नासही मोहल्ला में नागरिक सड़क पर उतर गए। इसको लेकर डीएम को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। नगर पंचायत में बुधवार से हाईकोर्ट के आदेश पर बाजार की सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को जेसीबी मशीन लगाकर घरों व दुकानों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जफराबाद बाजार के मुख्य मार्ग की सड़क 18 फीट चौड़ी करने का कार्य चल रहा है। इसपर नासही निवासी विनोद कुमार व रामजी गुप्ता का घर बिना अतिक्रमण के ही जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया। विनोद समोसा बेचकर अपने परिवार का खर्चा चलाता है। रामजी गुप्ता बुजुर्ग आटो रिक्शा चलाकर घर का खर्च चलाता है। यह दोनों मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाते रहे। बार-बार कहते रहे कि हम अतिक्रमण के दायरे में नहीं आते और न ही कोई नोटिस दी गई। इसको लेकर इनके द्वारा डीएम को पत्रक दिया गया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी यदि अतिक्रमण के दायरे में नहीं होंगे तो कार्रवाई की जाएगी। लगाया आरोप :

Related

news 1824946269650813821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item