जनपदीय सम्मेलन को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने की तैयारी बैठक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में बीआरपी इण्टर कालेज में हुई। इस दौरान 8 दिसम्बर को टीडी इण्टर कालेज में आयोजित जनपदीय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसको लेकर विभिन्न समितियों का गठन करते हुये उनके प्रतिभारियों की नियुक्त की गयी। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जनपद का सम्मेलन सदा से ही ऐतिहासिक रहा है। इस बार का सम्मेलन भी जनपद की गरिमा के अनुरूप सम्पन्न कराने का पूरा प्रयास हम सभी को करना होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संघ के संरक्षक एवं विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे जहां अध्यक्षता विधान परिषद चेत नारायण सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य रामबाबू शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य लवकुश मिश्र, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह होंगे। साथ ही समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह सहित जौनपुर इकाई के समस्त संरक्षक बतौर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, तेरस यादव, पारसनाथ सिंह, दयाशंकर यादव, ऋषि श्रीवास्तव, सुरेश यादव, संजीव सिंह, सतीश सिंह, विनय सिंह, आजम खां, सै. हसन सईद, आशुतोष सिंह, मो. शोएब, अरविन्द राय, सुधाकर सिंह, अरविन्द सिंह, डा. गजाधर राय, विनय ओझा, मो. अब्बास, शशि प्रकाश मिश्र, राजेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2640606022515929067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item