सीओ संग ईओ ने हटाया अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_791.html
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय नगर में
अधिशासी अधिकारी द्वारा बार बार दुकानदारो से नाली के अंदर दूकान लगाने की
अपील करने के बावजूद जब दुकानदारो पर इसका कोई असर नही पड़ा तो आखिरकार
सोमवार को उक्त अधिकारी ने सीओ एंव प्रभारी निरीक्षक संग जंघई तिराहे से
चुंगी चौराहे तक अतिक्रमण हटवाते हुए कहा कि जिस भी दुकानदारो द्वारा
दूबारा अतिक्रमण करते पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।बताते है
कि नगर के मुगराबादशाहपुर से चुंगी चौराहे तक तहसील रोड पर दुकानदारो
द्वारा अतिक्रमण करने की बार बार लोगो द्वारा शिकायत किए जाने के बाद
अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने पूरे नगर में दुकानदारो से सड़क के
पटरियों को छोड़कर दूकान लगाने की अपील लाउड स्पीकर से कराई गई।अधिशासी
अधिकारी द्वारा बार बार अपील किये जाने के बावजूद जब अतिक्रमण नही हटा तो
सोमवार को उक्त अधिकारी ने सीओ विजय सिंह एंव प्रभारी निरीक्षक हंसा लाल
यादव एंव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जंघई तिराहे से चुंगी चौराहे तक
अतिक्रमण हटवा दिया।अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते देख दुकानदारो
में हड़कम्प मच गया और तमाम लोग स्वतः अतिक्रमण हटाने लगे।इस दौरान अधिशासी
अधिकारी ने कहा कि जिस भी दुकानदार द्वारा सड़क पर या पटरियों पर दूबारा
अतिक्रमण करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान नगर
पंचायत के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।