निमंत्रण में गए युवक पर पड़ोसी ने लाइसेंसी असलहा से फायरझोका फायर

 जौनपुर।  बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में रविवार की रात निमंत्रण में गए युवक पर पड़ोसी ने लाइसेंसी असलहा से फायर कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गया। युवक की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक वह गांव में दो लोगों के साथ निमंत्रण में सम्मिलित होने गया था। आरोप है कि निमंत्रण स्थल पर मौजूद पड़ोसी जय शंकर सिंह व रमा शंकर सिंह उसे पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे। एतराज करने पर लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उसे लक्ष्य कर गोली चला दी। निशाना चूक जाने से वह बाल-बाल बच गया। उसने भाग कर जान बचाई। गोली चलने से गांव में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित वहां से भाग गए। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि युवक की तहरीर पर नामजद आरोपितों जय शंकर सिंह व रमा शंकर सिंह  के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Related

news 5534077577113700549

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item