स्वच्छता,नशामुक्ति ही घातक बीमारी से बचाता है : डा0 एच डी सिंह

जौनपुर।  डाँ अबू मोहम्मद आईटीआई के प्रांगण मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पी जी कालेज के प्राचार्य डा अब्दुल क़ादिर खान ने किया मुख्य अतिथि ह्दय विशेषज्ञ  डाँ एच डी सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डाँ कमर अब्बास रहे। सबसे पहले अतिथियों को प्राचार्य के द्रारा  बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण मे डा राकेश  बिन्द ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्वयंसेवको को देश के सुरक्षा हर तरह तैयार रहे योग्य बताया  मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा हमे  यह संकल्प लेना चाहिए हमेशा स्वच्छता ,नशा मुक्ति  पर ध्यान देना चाहिए जिससे अनेकों घातक बीमारी से बचा जाए और हार्ट जैसी बीमारी हमारे देश मे बढ़ती जा रही इस पर हम सब को मिल कर इससे बचने वाले उपाय से ही जागरूक करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा की बीमारी ही हम सब के उम्र मे कमी आ रही है और मृत्यु हो जाती है यही दुखद है हम सब अपने विचार को ले कर लोगो को नशामुक्ति के लिए एक बढ़ा अभियान चलाये इस के लिए मन के साथ मानसिक स्वास्थ्य का होना आवशयक है अंत मे काय॔क्रम अध्यक्ष अपने सम्बोधन मे कहा की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे मे जानना बहुत ही आवश्यक है हमे अपने समस्त घातक बीमारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाना है  इस के साथ अतिथियों  को प्राचार्य द्वारा  अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर (राष्ट्रीय सेवा योजना के काय॔क्रम अधिकारी डा अजय विक्रम,डा राकेश कुमार बिन्द,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि ,डाँ यू पी सिंह ), डा शाहनवाज खान,डा कमरूद्दीन शेख़,डा जीवन यादव,डा के के सिंह डाँ अब्दुल हालिम हाशमी,, डा अरुण कुमार मिश्रा,अहमद अब्बास खान , समस्त कालेज  प्रवक्तागण,कम॔चारी, छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे काय॔क्रम का संचालन डॉ० अजय विक्रम ने किया

Related

news 5650597097008340777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item