आरोप : पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार वीरेंद्र मिश्र ने मार दी गोली

जौनपुर।  भूमि विवाद को लेकर दस साल पहले हुई मारपीट भारतीय जनता पार्टी की रामपुर सेक्टर इकाई के प्रमुख दिनेश चंद्र मिश्र की हत्या की वजह बन गई। हत्यारोपित पड़ोसी अवैध रूप से अपने भाई की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर चलता था। उसकी तलाश में रविवार की रात घर आई भदोही जिले के गोपीगंज थाने की पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
सुरेरी थाना क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव के ओम प्रकाश मिश्र के यहां से गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी प्रमोद मिश्रा के यहां रविवार की शाम बरात गई थी। इसी में पड़ोसी दिनेश मिश्रा (45) अपने छोटे भाई सुनील मिश्रा के साथ शामिल होने गए थे। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी बरात साबित होगी। द्वारचार की रस्म के बाद दिनेश मिश्र जनवासे में बैठकर ताश खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार वीरेंद्र मिश्र ने उन्हें गोली मार दी। सुनील मिश्र की तहरीर पर गोपीगंज थाना पुलिस ने आरोपित वीरेंद्र मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सूत्रों के मुताबिक मनबढ़ किस्म का आरोपित वीरेंद्र मिश्र गोवा में रहने वाले अपने बड़े भाई नरेंद्र मिश्र की लाइसेंसी रिवाल्वर अवैध रूप से लेकर चलता था। रात में आरोपित की तलाश में गोपीगंज थाने की पुलिस ने आरोपित की तलाश में कोहड़ौरा गांव आकर दबिश दी लेकिन न मिलने पर खाली हाथ लौट गई। करीब दस साल पहले भूमि विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट की रंजिश हत्या की वजह बन गई। खबर आते ही घर पर मचा कोहराम

Related

news 4688211666545341066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item