जमीनी विवाद में लाठियों से पीटकर महिला की हत्या
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_221.html
जौनपुर । जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत सोमवार की सुबह साढे सात बजे ग्राम अकबरपुर सदहा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जबरदस्त विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी - डण्डो व गड़ासे से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। जिसमें 55 वर्षीया प्रभावती देवी , 35 वर्षीय विनोद , 30 वर्षीय रामनयन , 35 वर्षीया सरिता गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत में भर्ती कराया गया । जहां पर चिकित्सकों ने प्रभावती देवी को मृत घोषित कर दिया। विनोद की स्थिति गंभीर देख चिकिसको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । बताते है कि मृतक महिला का उसके विपक्षियो से जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। जिसमे सरकी पुलिस चैकी प्रभारी कई बार समझौता कराकर न्याय दिलाने में असमर्थ रहे। यदि समय रहते पुलिस और राजस्व विभाग इस विवाद को हल कर लेता तो ऐसी गंभीर घटना नही घटती। घटना की सूचना मिलते ही केराकत कोतवाली पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गयी। मामले की छानबीन कर हत्या और मारपीट मामले में कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया। मृतका के परिजनों ने कुछ लोगो को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की केराकत कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। महिला शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।