हाट कुक्ड योजना का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_312.html
जौनपुर। सरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के मनहन गांव मे प्राथमि विद्यालय पर सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को गरम भोजन के लिए हाट- कुक्ड योजना का शुभारंभ किया । जिसमें अधिकारियो ने बताया कि यह योजना आगंबाडी केंद्र पर संचालित होता है जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चे को प्रत्येक दिन गरम भोजन परोसा जाता है । यह भोजन प्राइमरी स्कूल के मिड-डे मिल - के साथ संचालित होता है । मिड- डे- मील का मेन्यू ही हाट - कुक्ड योजना का मेन्यू होगा। इसके लिए सरकार द्वारा प्रति बच्चा 4.5 रूपये निरधारित किया है । यह योजना हेतु ग्राम प्रधान व आगंबाडी कार्य कत्री के संयुक्त खाता खोला गया है इस जिसकी धनराशि भेजा गया है। जिसमें चावल- गेहूं कोटेदार के माध्यम से आगंबाडी कार्यकत्री को उपलब्ध कराया जायेगा। भोजन बनाने के लिए रसोईयो को भोजन आगंबाडी केंद्र पर पहुंचाने के लिए को अलग से धनराशि की व्यवस्था की गई है।और यह योजना जनपद के सभी लगभग 5500 आगंबाडी केंद्र पर शुरू आत हुआ है। ज्ञात हो कि इस कार्य क्रम के योजना में मनहन प्राथमिक विद्यालय पर 60 बच्चों को गरम भोजन कराया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी यादव, बाल विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ,मुख्य सेविका राधदेवी अराधना, आगंबाडी कार्य कत्री इन्दू यादव गीता यादव सहायिका मे माधुरी, नीलम ,ग्राम प्रधान मोहन लाल सरोज , प्रधानाचार्य सूर्यनाथ सिंह व गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।