गलन भरी सर्दी से ठिठुरा जनमानस
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_393.html
जौनपुर। सर्दी के तेवर सख्त होते जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी जबरदस्त गलन से लोगों को जूझना पड़ा। गर्म कपड़े पहनने के बावजूद लोगों की कंपकपी छूट रही थी। जिसके चलते जनमानस तो बेहाल रहा ही पशुओं को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन में धूप निकली थी लेकिन गलन से राहत नहीं मिल सकी। शाम होते ही अलाव जलवा दिए गए। मौसम विभाग की मुताबिक अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुरूआती समय में भले ही सर्दी ने प्रचंड रूप नहीं दिखाया लेकिन इधर कई दिनों से सर्दी अपने शबाब पर आ चुकी है। कभी सर्द हवाएं ठंडक में इजाफा करती है तो गलन लगातार परेशानी का सबब बनी हुई है। रविवार के साथ ही सोमवार को भी जबरदस्त गलन रही लेकिन मजदूर, दुकानदार और व्यापारियों को तो निकलना ही था। लोग सर्दी से बचाव का इंतजाम करके ही निकले इसके बावजूद कंपकपी छूट रही थी। जिसको कहीं भी अलाव जलता दिखाई देता वहीं पर हाथ पैर सेंकने लगते। हालांकि दिन में धूप रही लेकिन लोगों को सर्दी से राहत नहीं दिला सकी। वहीं शाम होते ही गलन और अधिक बढ़ गई।